Menu
blogid : 5689 postid : 29

सोने की आरजू में सोना चला गया

मेरा आईना
मेरा आईना
  • 22 Posts
  • 10 Comments

जीवन को समझने की, सारी हैं कोशिशें
जितना भी कर सका हूँ, प्यारी हैं कोशिशें
जीने के सिलसिले में उठते हैं नित सवाल
निकलेगा हल सुमन की, जारी हैं कोशिशें

अपने ही घर में देखो, मेहमान कौन है
अपनी ही बुराई से, अनजान कौन है
नजरें जिधर भी जातीं बस आदमी दिखे
खोजो सुमन कि भीड़ में, इन्सान कौन है

जो चौक में बैठा था, कोना चला गया
जादू के साथ साथ में, टोना चला गया
पाने के लिए खोने की, रीति है सुमन
सोने की आरजू में सोना चला गया

रिश्तों में जो थे अपने, वो दूर हो गए
कहते हैं कि हालात से मजबूर हो गए
चेहरे की देख रौनक, ऐसा लगा सुमन
मजबूर ये नहीं हैं, मगरूर हो गए

कहते सभी को मिलता, जितना नसीब है
जिसको भी पूछो कहता, वह तो गरीब है
मेहनत का फल ही मिलता, बातें नसीब की
उलझी सुमन की दुनिया, बिल्कुल अजीब है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply